दोस्तो उत्तराखंड में हाल ही कुछ सालो से जंगली जानवरों का काफी ज्यादा आतंक हो चुका है आय दिन ख़बरों में जंगली जानवरों के आतंकवाद की ख़बरें आती रहती है ये जंगली जानवर कभी पालतू पशुओं पर तो कभी इंसानों पर आक्रमण करने लगे है। इनमे सबसे ज्यादा हमले तेंदुआ, गुलदार और भालू का है लेकिन दोस्तों कुछ समय से कुछ अजीबोगरीब घटनाये सामने आ रही है जिसमें कोई जंगली जानवर है जो घर मे घुसकर पालतू पशुओं अपना शिकार बना रहा है यह जो जानवर है इसका पशुओं पर हमला करने का जो तरीका है वो कुछ अलग है बाग, तेंदुआ और भालू के हमलों से.....

उत्तराखंड में जंगली खुंखार जानवर का आतंक |uttarakhand jangli janwaro ka atank | khunkhar jangli janwar viral video

दोस्तो यह जो खुंखार जानवर है इसके अभी तक काफी सारे हमले सामने आ चुके इनमे से उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल  जिले मे एक गांव पड़ता है जिसका नाम है बड़न गांव ,यह जो जगह है टिहरी गढ़वाल के घनशाली के केमर पट्टी मे पड़ता है यहाँ इस जानवर ने दो तीन बेलों को अपना शिकार बना चुका है यहाँ जो घटना सामने आयी है उसमे भी इसने पहाड़ों में जो पुराने ज़माने के पत्थर वाले घर होते है उनके ऊपर से छत तोड़कर अंदर जा कर बेलों को मार डाला , वीडियो में आप देख सकते हो किस प्रकार इसने इस घर को ऊपर से तोड़कर अंदर गया है। 

इसी इलाके में एक दूसरा मामला भी सामने आया जहां इस खुंखार जानवर ने एक गोशाला को जो की टिन कि चादर से बनी हुई थी उसको भी तहस नहस करके एक बेल को मार डाला। 

इसका जो पशुओं को मारने तरीका है वो काफी खतरनाक है इसने अभी तक जितने भी जानवरों को अपना शिकार बनाया है उनको इसने पेट से फाड़कर मार डाला। 

वीडियो में आप इस बेल को देख सकते हो कि उस खुंखार जानवर ने इसको भी मरने की कोशिश की थी, इस बेल के पीठ पर अपने नाखुन और दांतों से हमला किया  है लेकिन रात का अंधेरा खत्म होने के कारण इसको बिना मारे उसको जाना पड़ा ।

इन घटनाओं में हैरान करने वाली बात यह है कि कोई जंगली जानवर इतना खतरनाक कैसे हो सकता है अक्सर जो जंगली भाग तेंदुआ जब किसी जानवर को मारता है तो वह सबसे पहले गाले पर अटैक करता है और खून चूसता है फिर जब जानवर मर जाता है तब उसको खाता है और जो जंगली भालू होता है वो पहले तो बेल जेसे बड़े जानवर को नहीं मारता है ना किसी घर को इतना तहस नहस कर सकता है। 

इस घटना से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर आजकल काफी वायरल हो रही है जिसमें बताया जा रहा है वह जो खुंखार जानवर था पकडा जा चुका है और वीडियो में एक जानवर दिखाया जा रहा है जो कुछ अजीबोगरीब आदि मानव जेसे दिखाई दे रहा है।लोगों का कहना था कि वह खुंखार जानवर वन बिभाग की टीम द्वारा पकडा जा चुका है 

जब यह वीडियो मेरे पास आया तो मे भी इस अजीबोगरीब खुंखार जानवर को देखकर sock हो गया . और फिर मेने इस वायरल हो रहे वीडियो की हकीकत जानने की कोशिश की, 

अगर यह viral video real है तो यह खबर न्यूज़ में भी आनी चाहिये थी इसलिए सबसे पहले हमने न्यूज़ वेबसाइट को खंगालना शुरू किया जहां से हमे कोई जानकारी नहीं मिली। 

इसके बाद हमने यूट्यूब पर सर्च किया जहां से हमे वही viral video मिली जो कि लगभग 5 महीने पहले की यूट्यूब पर अपलोड हुए है इसका मतलब यह है कि जो आज कल वीडियो viral हो रही है वो बिल्कुल fake video है यह viral video किसी हॉलीवुड movie का सीन हो सकता है। वह जानवर अभी तक पकडा नहीं गया है ना ही उसकी अभी तक कोई पुस्टि की गयी है कि वो जानवर  क्या है। 

यह सोशल मीडिया का ज़माना है इसलिए कुछ भी viral हो सकता है। 

तो यह जो आज कल video viral ho रही है वो fake video है। यह तो हमने confarm कर दिया था। 

लेकिन जब हम इस viral videos की सच्चाई जानने के लिए यूट्यूब पर search कर रहे थे तो हमें कुछ video  मिली जो कि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले की थी वे वीडियो लगभग 1 साल पहले की थी जिनमे same घटना का ज़िक्र था वहाँ भी 1 साल  पहले कुछ पशुओं को किसी जंगली जानवर द्वारा घर के अंदर मार दिया गया  ,वहाँ के लोगों का कहना था कि वो जो खुंखार नवर था वो गोशाला के दरवाजे खोल कर ओर ऊपर से छत  तोड़कर अंदर घुसा और कुछ गाय और बेलों को मार डाला।

वीडियो देखे 



ये जो भी जानवर है ये वाकई बहुत dangerous है दोस्तों अभी ये सब मामला वन विभाग की टीम के पास है उम्मीद है जल्दी ही यह जानवर पकडा जाएगा। 

आपको क्या लगता है कि क्या हो सकता है ये जानवर कॉमेंट बॉक्स में अपने सुझाव जरूर लिखे।