Pahadi status for Whatsapp ,pahadi video status for whatsapp ,pahadi song whatsapp status | पहाड़ी स्टेटस फॉर व्हाट्सप्प। 

हे दोस्तों उत्तराखंड हिमालय की गोद में बसा भारत का एक खूबसूरत राज्य है। ऐसे देवभूमि के नाम से जाना जाता है। यहाँ लोग काफी मेहनती ईमानदार और भोले होते है। उत्तराखंड और हिमांचल के लोगो को ज़्यदातर पहाड़ी कहा जाता है क्यूंकि ये दोनों ही राज्य सुन्दर सुन्दर पहाड़ो के बीच बसे हैं। पहाड़ी लोग काफी मेहनती होते,जहाँ भी जाते है वहां अपनी छाप छोड़ देते है इन खूबसूरत पहाड़ो में हर साल लाखो लोग देश और बिदेश से घूमने के लिए यहां आते हैं। 
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बेस्ट पहाड़ी स्टेटस फॉर व्हाट्सप्प ,गढ़वाली शायरी इन हिंदी ,पहाड़ी स्टेटस हिंदी ,पहाड़ो वाली शायरी ,Pahadi status for Whatsapp ,pahadi caption for instagram,उत्तराखंड पर शायरी मिलेगी जिसे आप अपने इंस्टाग्राम ,व्हाट्सअप्प ,फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोगो के साथ शेयर कर सकते है। 

जितनी ऊँची तेरी सोच है उससे से 
ऊँचे तो भुला हम पेड़ पर चढ़ जाते हैं। 

जिसे तुम जन्नत कहते हो ,
वहां घर है हमारा ,पहाड़ी। 

बेशक पहन लो हमारे जैसे कपड़े और ज़ेवर
पर कहां से लाओगे, गढ़वाली वाले तेवर। 

शहरों में गाड़ियों की भीड़ भाड़ से ज्य्दा मुझे 
अपने पहाड़ो की शांति पसंद है। 

बेस्ट पहाड़ी स्टेटस फॉर व्हाट्सप्प ,गढ़वाली शायरी इन हिंदी


जो प्यार देगा उसे प्यार मिलेगा। 
जो इज्जत देगा उसे इज्जत मिलेगी। 
हम पहाड़ी हैं, हैसियत देखकर सिर नही झुकाते।

pahadi status for whatsapp
image source : google 



कभी गलत नहीं होते पहाड़ियों के इरादे ,
दिल से कहते हैं हेलो और दिल से ही बय ,
सर्दी का कहर हो या गर्मी की मार ,
हमेशा पहाड़ियों के दिल के करीब होती है चाय। 


इतना आसान नहीं इस स्वर्ग तक पहुंचना
माठू माठू धीरे धीरे
हिटना चलना पड़ता है। 

बल हम ठहरे पहाड़ी बल ,
हमारा दिल बस चाय के गिलास पे आता है। 

ज़िन्दगी तो पहाड़ो मे है, 
शहर मे तो बस दिन कट रहे है। 

pahadi status



ऊँचे ऊँचे पहाड़ ,चारो तरफ हरयाली ,
ये उत्तराखंड है जनाब 
यहाँ बदलो से ऊपर घर होते हैं हमारे। 

हरकते बदल दीजिए अपनी, 
अगर हम पहाड़ी बदल गये तो हालात बदल देंगे।

पहाड़ी स्टेटस हिंदी ,पहाड़ो वाली शायरी


जमने लगा है पानी ,बढ़ने लगी है ठण्ड। 
पर यहाँ तो अभी भी घूप मिलेगी। 
जन्नत जो ठहरा अपना उत्तराखंड। 

पहाड़ी प्यार काम आए या ना आये, 
लेकिन पहाड़ी यार जरूर काम आता है।

एक तो में पहाड़ी ,ऊपर से बॉडी मेरी बेहतरीन ,
दो चार मेरे दोस्त ,वो भी सब फौज के सौकीन। 

जिंदगी में बड़े कष्ट हैं, फिर भी हम पहाड़ी बड़े मस्त हैं। 

हम पहाड़ी शेर हैं भेजी , हमे नजदीक से देखने की इजाजत सरकार भी नही देती। 

उत्तराखंड से शुरू होती है, उत्तराखंड पे खत्म है जिंदगी हमारी।
 पहाड़ी है हम, पहाड़ ही है जिंदगी हमारी।

तुम जलाना मुर्गा चाप और सुतली बम ,
हम खुश हैं अपने पहाड़ी भेलौ में। 

पहाड़ हमारी जान है। संस्कृति पहचान है हमारी।
पहाड़ी भाषा जान है हमारी।

Pahadi status for Whatsapp ,pahadi caption for instagram


हम पहाड़ी है साहब,
हर एक पल को जीना जानते है,
हमारी पहचान  चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान। 
बल भुला जो ठहरती हिल में ,
वो ही रहती है मेरे दिल में ,पहाड़न। 

देख भुला नीम की लकड़ी चंदन से कम नही, 
और हमारा उत्तराखंड लंदन से कम नही।

मन शहरो में दिल बहलाने के तरीके हजार हैं। 
पर भुला हमें तो पहाड़ो की वादियों से प्यार है। 

तेरा एटीट्यूड मेरे पैरों की धूल। पहाड़ी हूँ भुला ये मत भूल।

कुछ अच्छी तो ,कुछ बुरी आदत है हमारी ,
पर जो दरवाजे के सामने जूते चप्पल उतारकर 
कमरे में आये हम वो है पहाड़ी। 

ठैरा, और बल तकिया कलाम है हमारी, 
चाय की घूंट शान है हमारी । 
पहाड़ वाले हुए हम इंसानियत पहचान है ,हमारी।

तुम क्या हमारी बराबरी करोगे ,
भुला हम तो  बकरी चराने भी बदलो के ऊपर जाते हैं।  

कोरोना हमारा क्या बिगड़ेगा,
हम पहाड़ी बिना ईष्ट देवों के आशीर्वाद के घर से बाहर नही निकलते।

जहाँ हर मोड़ पर दिखने लगे मंदिर और मौसम में अचानक से लगने लगे ठण्ड ,
तो समझ लेना ,पहुंच गए अपने देवभूमि उत्तराखण्ड। 

पिछोड़ा पहनवा ही नही ,शान और पहचान है हमारी
पहाड़न का प्यार और पहाडी यार, सबके नसीब में नही होता।

हम पहाड़ी रात को फ़ौज का सपना देख, सुबह 4 बजे से फौजी बनने की तैयारी में लग जाते हैं।

ठण्ड उनको लगती है जिनके कर्मो में दाग है
हम तो pahadi हैं, हमारे खून में भी आग है। 

दिलो में मान,दिलो में सम्मान है यही उत्तराखंडी की पहचान है
मुझे गर्व है में उत्तराखंडी हूँ, क्योंकि मेरा उत्तराखंड महान है। 

उत्तराखंड सी हो गई है ज़िंदगी,
खूबसूरत तो बहुत है पर आपदाएं कम नहीं हो रहीं।


Best Garhwali status for whatsapp ,pahadi status for whatsapp 


तू पापा की परी ,मी आपुण पापा कु लाट प्रिये।
तू होटल की मटन करी, मैं चमु पूजे का बाट प्रिये।

तेरी छाली आंख्योंन् छलै धरम ईमान...
तेरी जाली मायान् बणै दून्या बेमान। 

ख्याल त्येरू मैं दगडी दिन रात रेंदू.
मन ब्वोदू हाथों माँ त्येरू हाथ चेंदू.
जिकुड़ी करदी धड़क धड़कब मिलली त्येरी एक झलक.
त्येरी मुखडी द्येखी ही त औंदी
म्येरी मुखड़ी मां चमक धमक.त्वे मिलण कु मनमा भारी कबलाट रेंदू.
ख्याल त्येरू मैं दगडी दिन रात रेंदू क,

कविता जो आपके दिल को छू देगी -


"पहाड़ "

नहीं भायी उस परिंदे को
वो ऊंची ऊंची इमारतें
सपने ऊंचा उड़ने के देखे
और इन पहाड़ो से इश्क कर बैठा!
.
इन पहाड़ों में आकर देखना ,
कभी इनसे बातें करके देखना ,
.
ये भी तुमसे बातें करते है कभी इस
सुकून को महसूस करके देखना ,
.
कभी मन शांत करके ,
अपनी आंख बंद करके देखना ,
.
इन हवाओ को
महसूस करके देखना ,
.
इन फूलों की गुनगुनाहट और
भंवरों की भिनभिनाहट
को सुनकर देखना ,
.
नदी की कल-कल की
मधुर ध्वनि को सुनकर देखना,
.
खुले आसमान के नीचे पंछियो के
शोर को सुनकर देखना,
.
कभी इन पहाड़ो में
चिल्लाकर देखना,

वो भी तुम्हें आवाज देंगे
सुनकर देखना,
.
इन हवाओं में झूमकर देखना,
संग हवाओ के तुम बहकर देखना,
.
प्रकृति से प्रेम करके तो देखना
वो भी तुमसे उतना ही प्रेम करेगी।।♥
.
Writer -: Shivani Rana ,
for more follow on - www.yourquote.in 


तो दोस्तों आपको कैसे लगे हमारे  बेस्ट पहाड़ी स्टेटस फॉर व्हाट्सप्प ,गढ़वाली शायरी इन हिंदी ,पहाड़ी स्टेटस हिंदी ,पहाड़ो वाली शायरी ,Pahadi status for Whatsapp ,pahadi caption for instagram,उत्तराखंड पर शायरी ,
अपनी प्रतिकिर्या कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे। 

we are not reserved all right of this content ,mostly taken from google .

धन्यवाद। 
love from devbhumi uttrakhand .