उत्तराखंड के टॉप 5 घूमने लायक जगह ,टॉप टूरिस्ट प्लेस इन उत्तराखंड | uttarakhand mein ghumne wali jagah | uttarakhand tourist place in hindi

दोस्तों स्वागत है आपका हमारे myuk-uttrakhand.com में।
दोस्तों उत्तराखंड उत्तर का एक खंड या टुकड़ा जिसे देवभूमि भी कहा जाता है। देवभूमि उत्तराखंड हिमालय की गोद में बसा हुआ भारत का एक बहुत सुंदर राज्य है। उत्तराखंड की खूबसूरती यहां के खूबसूरत पहाड़ नदी, यहां के खूबसूरत मंदिर तथा यहां की हरियाली है। दोस्तों उत्तराखंड भारत के सबसे टॉप यात्रा स्थलों में आता है। उत्तराखंड में लाखों देसी और विदेशी पर्यटक हर साल घूमने के लिए आते हैं। दोस्तों अगर आपका भी घूमने का कोई इरादा है या भविष्य में कोई प्लान है तो आप उत्तराखंड जरूर जाए आज हम आपके साथ उत्तराखंड के टॉप 5 टूरिस्ट पैलेस के बारे में जानकारी देंगे -



1 हरिद्वार ऋषिकेश-

हरिद्वार ऋषिकेश भारत के सबसे पवित्र स्थानों में से एक स्थान है। यहां भारत की सबसे पवित्र गंगा नदी के किनारे बसा हुआ एक खूबसूरत शहर है जहां लाखों लोग साल भर में गंगा में डुबकी लगाने आते हैं और मां गंगा में नहा कर अपने जीवन में सुख शांति की कामना करते हैं। हरिद्वार में काफी खूबसूरत मंदिर तथा धर्मशालाएं हैं। यहां पहुंचने के लिए उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से 2 घंटे का समय लगता है। 

हरिद्वार में घूमने लायक प्रमुख पर्यटक स्थल -

  • हर की पैड़ी 
  • चंडी देवी मंदिर
  • मनसा देवी मंदिर
  • शांतिकुंज
  • पवन धाम
  • वैष्णो देवी मंदिर
  • भारत माता मंदिर।
हरिद्धार से 25 किलोमीटर आगे ऋषिकेश पड़ता है । ऋषिकेश शहर भी गंगा नदी के किनारे बसा हुआ सुंदर शहर है। ऋषिकेश को योगा कैपिटल भी कहा जाता है। 

ऋषिकेश में घूमने वाली प्रमुख जगह-

  • लक्ष्मण झूला
  • नीलकंठ महादेव मंदिर
  • स्वर्ग आश्रम
  • राजाजी नेशनल पार्क
  • शिवपुरी नरेंद्र नगर।

2 देहरादून - 

दोस्तों देहरादून उत्तराखंड की राजधानी होने के साथ-साथ एक खूबसूरत शहर तथा उत्तराखंड का एक प्रमुख पर्यटक स्थल भी है। यह समतल भू-भाग पर बसा हुआ एक खूबसूरत शहर है। यह उत्तराखंड के मैदानी भाग में बसा हुआ है यहाँ से आप उत्तखण्ड की खूबसूरत पहाड़ियां का नज़ारा ले सकते हैं। 

देहरादून में घूमने वाले प्रमुख स्थान-

  • सहस्त्रधारा
  • टाइगर फॉल्स
  • एफ आर आई,
  • टपकेश्वर मंदिर
  • रोवर कैप
  • लछीवाला
  • मालसी डियर पार्क
  • एयरप्लेन रेस्टोरेंट 
  • तपोवन
  • बहुध मंदिर 

3 नैनीताल - 

नैनीताल समुद्र तल से 1938 की उँचाई पर बसा है। यह उत्तराखंड के प्रमुख टूरिस्ट प्लेस में आता है नैनीताल चारों तरफ से पहाड़ियों से गिरा हुआ एक खूबसूरत जगह है।नैनीताल में खूबसूरत पहाड़ और यहां की नैनी झील यहां की खूबसूरती है। 
नैनीताल के प्रमुख पर्यटक स्थल -
  • नैनी झील 
  • नैना देवी मंदिर 
  • टिफिनटॉप
  • यात्रा घर
  • सुसाइड प्वाइट 
  • स्नो व्यू

4 मसूरी- 

दोस्तों मसूरी को पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है। मसूरी उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां हर साल लाखों पर्यटक घूमने के लिए तथा हनीमून के लिए आते हैं। दोस्तों यह जगह अंग्रेजों के समय में अंग्रेजों के छुट्टियां बिताने के लिए सबसे अच्छी जगह होती थी। अंग्रेजों ने ऐसे अपने लिए इस जगह को काफी डिवेलप किया। गर्मियों में यहां का तापमान 15 डिग्री होता है इसलिए ज्यादा लोग यहां गर्मियों में घूमने के लिए आते हैं।
मसूरी के घूमने वाले प्रमुख पर्यटक स्थल-
  • केंपटी फॉल 
  • लाल तिब्बा
  • तिब्बतन मार्केट 
  • हैप्पी वैली
  • कैमल बैक रोड
  • गन हिल
  • मसूरी झील 
  • ज्वला जी मंदिर
  • माल रोड

5 केदारनाथ ,बद्रीनाथ-

यह हिंदुओ के सबसे पवित्र जगह चार धाम में आते हैं। यह एक धार्मिक स्थल है इसके साथ-साथ यहां की खूबसूरती लोगों के मन मोह लेती है। यह दोनों स्थान साल भर शीतकाल में 6 महीने के लिए बंद रहते हैं। अगर इन जगह आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अपने साथ गर्म कपड़े जरूर लेकर जाएं क्योंकि यहां मौसम काफी ठंडा होता है। ज्यादातर समय यहां बर्फबारी देखने को मिलती है शीतकाल में तो यह जगह पूरी बर्फ से ढकी रहती है इसलिए 6 महीने के लिए यहां के कपाट बंद कर दिए जाते हैं।
केदारनाथ के कुछ प्रमुख पर्यटक स्थल-
  • केदारनाथ का मंदिर
  • चोराबारी ताल
  • वासु की ताल
  • गौरीकुंड, त्रिजुगी नारायण मंदिर,
  • बद्रीनाथ के कुछ प्रमुख पर्यटक स्थल-
  • बद्रीनाथ का मंदिर
  • फूलों की घाटी
  • चरण पादुका
  • नीलकंठ